कबीरधाम,,,,,,,,,,,पंचायत सचिवों की हड़ताल से पंचायत के समस्त कार्य ठप्प ग्रामीण जन हलाकान

पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय आह्वान पर पूरे प्रदेश में 11000 पंचायत सचिव 16 मार्च 2023 से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सचिवों के परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीय करण की मांग को पूरा नहीं करने के कारण काम बंद कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं जो आज 20 वा दिन हो गया है जिससे पंचायत के समस्त कार्य जैसे महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के तहत गोबर खरीदी कार्य पूर्ण रूप से बन्द हो गया है वर्मी खाद विक्रय भी बंद हो गया है जन्म मृत्यु पंजीयन जाति निवास प्रमाण पत्र सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशन कार्ड बच्चो को स्कूल में भर्ती कराने बीपीएल सूची secc 2011की सूूची का ना मिलने से बच्चो को नया शिक्षा सत्र में स्कूलों में भर्ती का समस्या का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है साथ ही विभिन्न निर्माण कार्य बंद हो गए हैं मनरेगा का सामग्री क्रय का भुगतान रूक गया है भवन निर्माण अनुज्ञा शासन द्वारा चलाई जा रही समाधान शिविर के आवेदन का निराकरण पेंडिंग है ग्राम पंचायत की बैठक कार्यवाही और ग्रामीणों के समस्याओं मूलभूत सुविधाओं का निपटान समय पर नहीं हो रहा है जिससे ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आज दिनांक 4 अप्रैल 2023 को जनपद पंचायत सचिव संघ कवर्धा के अध्यक्ष डमरू नाथ योगी,ने सचिवों के धरना प्रदर्शन स्थल पर अपने वक्तव्य में कहा की ग्राम पंचायत सचिव ग्राम पंचायत की रीढ़ की हड्डी है और समस्त योजनाओं का ग्राम क्षेत्र में संचालन एवं संपादन सचिव के द्वारा ही किया जाता है वर्तमान में सचिव की स्थिति बदतर है देखा जाए तो शासन के बड़े मंत्री विधायक जिनका वेतन 5 साल सेवा देने के बाद उम्र भर के लिए पेंशन लागू हो जाता है जबकि 25 साल 28 साल ग्राम पंचायत में सेवा देने के बाद भी रिटायरमेंट के पश्चात सचिवों को जीरो या कोई भी राशि नहीं मिलता और ना ही पेंशन मिलता है शासन को चाहिए सचिवों की जायज मांग को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करे शासन की दमनकारी नीति नहीं चलेगी पंचायत सचिवों की हड़ताल में चले जाने से सचिव दायित्व का निर्वहन करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने करारोपण एवं अन्य मैदानी कर्मचारी को सचिव कार्य करने वैकल्पिक रूप से आदेश कर दिए हैं जिनका पूरा छत्तीसगढ़ के पंचायत सचिव आक्रोश होकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी किए आदेश पत्र को गत दिवस 3अप्रेल 2023 को जलाकर विरोध प्रकट किया गया है क्योंकि हम पंचायत सचिव लगभग पिछले 28 साल से ग्राम पंचायत में सेवा दे रहे हैं जिनके शासकीयकरण के संबंध में कोई पहल अब तक नहीं किया गया है अतः शासन को हमारी जायज मांग पूरा करना होगा आज कवर्धा ब्लॉक के समस्त सचिव हड़ताल मे उपस्थित हुए साथ ही बताया गया कि मांग जब तक पूरा नहीं होता तब तक हड़ताल पर बैठे रहेंगे डटे रहेंगे नारेबाजी लगाई गई। हड़ताल स्थल पर मुख्य रूप से डमरू नाथ योगी अध्यक्ष सचिव संघ जनपद कवर्धा, सीमा भास्कर उपाध्यक्ष जनपद सचिव संघ कवर्धा, रमेश शर्मा, अजमेर बेग, कन्हैया सिंह राजपूत, विनोद चौहान, पूजा तिवारी, उमला कौशिक, गजाधर साहु, भागीरथी साहु, शिवशंकर राजपुत, सुरेश गुप्ता, गजानंद चंद्रवंशी, रामनीहोरा पटेल, अशोक नाथ योगी एवम समस्त सचिव जनपद पंचायत सचिव संघ कवर्धा उपस्थित रहे