कबीरधाम विशेष

कबीरधाम,,,,,,पत्रकार सुरक्षा कानून पर : कबीरधाम से संपादकों / पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया

कबीरधाम कवर्धा न्यूज 18 मार्च 2023

कवर्धा:-श्री भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किये जाने पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम और जिला प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष और श्रमजीवी संघ के संरक्षक प्रकाश वर्मा ने कहा है कि मीडिया कर्मियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है

वह काबिले तारीफ है, वही श्रमजीवी संघ के जिलाध्यक्ष और सबका संदेश के प्रधान संपादक अभिताब नामदेव ने कहा कि_अपने कर्तव्यनिर्वहन के लिये जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कवच मिलेगा,जिसके मांग पूरे प्रदेश के साथी करते आ रहे थे आज विधानसभा में इसका प्रस्ताव निश्चित ही पत्रकार साथियों के लिए भविष्य में एक बड़ा वरदान साबित होने वाला है मैं जिले के क्षेत्रीय विधायक श्री मोहम्मद अकबर को भी इस कार्य के लिए धन्यवाद देता हु। महासचिव डी एन योगी सरक्षक श्रमजीवी संपादक कबीरक्रांती ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा की मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इस मामले पत्रकारों के जीवन में एक क्रांति ला दी है अब निर्भयता से अपनी कार्य कर सकेंगे पत्रकार साथी,,

वही बल्लू राम डॉट काम के संपादक जिला प्रेस क्लब सचिव विजय धृतलहरे ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार जो बिना स्वार्थ के जन सेवा करते है उनको अब नई शक्ति मिलने वाली है,, पडरिया के वरिष्ठ पत्रकार और श्रमजीवी संघ के प्रदेश सचिव निर्मल सलूजा ने पत्रकारों की जीत और श्रमजीवी संघ के निरंतर मांग का फल बताया पंडरिया श्रमजीवी संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजू तिवारी ने सरकार की साफ मंशा रही है जिस कारण उन्होंने पत्रकार के हित में इतना बड़ा फैसला लिया जिसके लिए सरकार का मैं आभार प्रकट करता हु,,वही पूर्व जिलाध्यक्ष पारस शर्मा ने कहा की निरंतर पत्रकार साथियों की वषों पुरानी मांग अब पूरी हुई ,, वही श्रमजीवी संघ के संरक्षक और जिले के वरिष्ठ पत्रकार साथी छत्रपाल ठाकुर ने सरकार के फैसले को सराहनीय बताया,

वही कवर्धा संदेश डॉट काम के संपादक सुनील आनंद नामदेव ने बताया कि जिस प्रकार श्री बघेल ने में रुचि लेकर सुप्रीम कोर्ट के अवकाश प्राप्त जस्टिस आफताब आलम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई उनका कार्य सराहनीय है ,,वही ई एन एस के संपादक और श्रमजीवी संघ के जिला सचिव पदमराज ठाकुर ने कहा की पत्रकार साथियों में सुरक्षा को लेकर जो चूक जिले के युवा साथी विवेक चौबे के साथ हुई और उन्हे जान तक गवानी पड़ी निश्चित आगे ऐसी घटनाओं पर रोक लगेगी,

वही श्रमजीवी संघ के कोषाध्यक्ष वरिष्ठ साथी सुरेश गुप्ता ने विधेयक के मसौदा को लेकर जस्टिस आलम ने रायपुर,जगदलपुर एवं सरगुजा में श्री बघेल ने बैठकें ली वह सफल रहा,, वही श्रमजीवी संघ के उपाध्यक्ष और आदिल डॉट न्यूज के संपादक आदिल खान ने बताया की इन तीनों रायपुर, जगदलपुर एवं सरगुजा स्थानों में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार के प्रतिनिधियों ने मसौदे पर अपने महत्वपूर्ण विचार रखे थे जो आज पूरा हुआ,, वही श्रमजीवी के संगठन प्रभारी और तहलका न्यूज के संपादक बसंत ने सरकार के फैसले का स्वागत किया,, ब्लाक अध्यक्ष बोडला जीवन साहू ने इस विधेयक को पत्रकारों के काफी समय के मांग का परिणाम बताया,, श्रमजीवी संघ के शहर अध्यक्ष सूर्या गुप्ता ने सरकार के इस पहल को स्वागत योग्य बताए ब्लाक सचिव आशीष अग्रवाल ने भूपेश कका को धन्यवाद दिया और श्रमजीवी संघ के कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष और न्यूज 36 के संपादक डाक्टर मिर्जा ने कहा यह विधेयक यथाशीघ्र कानून के स्वरूप में सामने होगा, उम्मीद जताते हुए सरकार को शायरी सुनाते हुए साथियों के तरफ से धन्यवाद आभार दिए
वही अंत में जिलाअध्यक्ष प्रकाश वर्मा कबीरधाम श्रमजीवी संघ जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने जिले के समस्त मीडिया साथियों श्रमजीवी संघ के समस्त पदाधिकारी और सदस्यों के तरफ से कहा कि “मीडिया कर्मियों पत्रकार साथियों के प्रति सहृदयता रखने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को और सहयोगी विधायको सहित जिले के विधायक और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर को सुरक्षा कानून के लिए पुनः धन्यवाद ज्ञापित किए।
उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी सोनू सिंह / रियाज अत्तारी कबीरधाम ने दी हैं।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button