विविध

ग्वालियर में विवाहिता ने लगाई फांसी: पुलिस को मिले 2 सुसाइड नोट, स्याही का रंग खोलेगा राज

, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में एक नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (suicide) कर ली। मरने से पहले नवविवाहिता ने दो सुसाइड नोट छोड़े हैं, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया है। खास बात यह है कि नेहा कुशवाह नाम की इस नवविवाहिता के दो स्थानों पर सुसाइड नोट छोड़ने के चलते पुलिस फॉरेंसिक राइटिंग एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा क्योंकि दोनों ही सुसाइड नोट में स्याही का रंग अलग है। एक सुसाइड नोट में काले पेन से लिखा गया है तो दूसरे में नीले पेन से लिखा गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिंगर प्रिंट और राइटिंग एक्सपर्ट की मदद ली जाएगी।

जगनापुरा मेवाती मोहल्ला में रहने वाली नेहा कुशवाह की आकाश कुशवाह के साथ 9 फरवरी 2020 को शादी हुई थी। उनका दो साल का एक बेटा भी है। पता यह भी चला है कि नेहा छह महीने पहले घर की छत से गिर गई थी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई थी। नेहा का पति आकाश कुशवाह निजी अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की नौकरी करता है। ऐसे में जब वह ड्यूटी करके घर लौटा ही था, इसी दौरान नेहा ने खुद को कमरे में बंद किया और पंखे में साड़ी लगाकर उसने आत्महत्या कर ली। नेहा के बाएं हाथ की हथेली में नीले पेन से लिखा है कि वह अपनी मौत की खुद जिम्मेदार है। इसी तरह टेबल पर रखी कॉपी में भी यही सुसाइड नोट लिखा मिला है। यह सुसाइड नोट में काले पेन से लिखा गया है।

इस मामले में महिला के मायके पक्ष के लोगों के बयान लिए जा रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कामय दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजकर आगे की जांच शुरू कर दी है। सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button