छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश, कल भी पानी गिरने की संभावना

रायपुर/भिलाई। छत्तीसगढ़ के अनेक स्थानों में देर शाम अचानक बारिश का माहौल बन गया। प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। राजधानी रायपुर में भी तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विज्ञानियों के अनुसार समुद्र से आ रही नमी के प्रभाव से यह बारिश हो रही है। कल भी प्रदेश के अनेक स्थानों में बारिश संभावित है।

इधर भिलाई में देर शाम अचानक मौसम बदल गया तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने पहले ही गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी। शहर में दिनभर तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे लेकिन अचानक हुई इस बारिश से लोग सड़कांे पर भीगते नजर आए। इधर बारिश की वजह से शहर में बिजली भी गुल हो गई और टाउनशिप के कई इलाकों में पेड़ की टहनियां भी गिरी। इधर रामनवमी पर शहर भर के मंदिरों से झांकी और ध्वजयात्रा भी निकली है। जो रास्ते मंे ही भीगते रहे।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button