विविध

धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में डेढ़ वर्षीय बच्ची की मौत: दम घुटने से मौत होने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर (Jabalpur) जिले में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सभा में डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची की मौत ज्यादा भीड़ होने के चलते दम घुटने से हुई है, हालांकि अभी बच्ची की मौत की पीएम रिपोर्ट आना बाकी है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि उन्होंने जांच शुरू कर दी है कि आखिर बच्ची की मौत किन परिस्थितियों में हुई है, हालांकि पुलिस ये भी कह रही है कि उन्हें जो शिकायत मिली उसके अनुसार मौके पर ज्यादा भीड़ और दम घुटने जैसी बात सामने आई है।

जिले के पनागर में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) की भागवत कथा चल रही है। जिसमें भारी संख्या में लोग पहुंच रहे है। वहीं कटनी जिले अपने परिजनों के साथ आई डेढ़ वर्षीय देवांशी पटेल भी आई थी। सभा में अचानक बच्ची की तबीयत खराब हो गई है, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।

बच्ची के पिता का वीडियो भी आया सामने

बच्ची के पिता ने वीडियो जारी कर यह कहा है कि उसकी बच्ची बीमार रहती थी, लिहाजा उन्होंने अपनी बच्ची को ठीक कराने की मंशा से धीरेंद्र शास्त्री के आयोजन में लेकर आए थे। जहां ज्यादा गर्मी के होने की वजह से बच्ची का दम घुट गया और उसकी मौत हो गई।

पहले भी बच्ची को लेकर गए थे बागेश्वर धाम

मृत बच्ची के पिता मनोहर पटेल ने बताया है कि 1 महीने पहले भी वह बच्ची को अर्जी लगाने के लिए बागेश्वर धाम लेकर पहुंचे हुए थे। लेकिन बच्ची की हालत में सुधार नहीं होने के चलते फिर से बच्ची को दर्शन कराने के लिए जबलपुर के पनागर में आयोजित कथा में लाए थे।

एएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि अभी तक ऐसी लिखित में शिकायत नहीं आई है, लेकिन जानकारी में आया है कि एक डेढ़ वर्षीय बच्ची जो अपने माता पिता के साथ कार्यक्रम स्थल आई थी, जो कटनी जिला निवासी है। जिसका किसी कारणवश तबीयत खराब हुई और उसकी मृत्यु होने की सूचना मिली है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button