छत्तीसगढ़रायपुर

ऑनलाइन एक्स्ट्रा कमाई के चक्कर में युवक हुआ ठग का शिकार

रायपुर। कबीर नगर ऑनलाइन टेंडर व डिजिटल सिग्नेचर का काम करने वाले राजेश कुमार को अनजान नंबर से एक वाट़्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद उन्हें गूगल मैप रिव्यू करके एक्स्ट्रा कमाई का झांसा दिया गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा गया। उन्हें अलग-अलग टास्क देकर रिव्यू करने के लिए कहा गया। शुरुआत में रिव्यू करने पर कुछ पैसा दिया गया। इसके बाद उनसे और ज्यादा रकम जमा करने कहा गया। युवक लालच में आकर किस्तों में 3 लाख 88 हजार रुपए ठगों के बताए बैंक खाते में जमा कर दिया। इसके बाद भी युवक को रिटर्न पैसा नहीं मिला। इसकी शिकायत उसने साइबर सेल से की। इसके बाद साइबर सेल 40 हजार रुपए से अधिक राशि होल्ड कराया।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button