कबीरधाम विशेषछत्तीसगढ़

पिपरिया में बेधड़क चल रहा सट्टा और अवैध शराब का कारोबार

कवर्धा:- पिपरिया पुलिस द्वारा दिखावे की कार्रवाई के चलते फल फूल रहा सट्टे का धंधा और अब तो पुलिस और सटोरियों के गुर्गों के बीच महीना बंदी की निश्चित राशि में सौदा तय हो जाने की बात सटोरिया बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है

ज्ञात हुआ कि कुछ कथित परिचित चेहरे भी इस धंधे को संरक्षण देने के नाम पर पैसे ले रहे हैं और यही हाल अवैध शराब बिक्री का भी है। शराब के परिवहन करता और दलालों ने आमजन की नजरों से बचने के लिए सिर्फ समय बदला है कभी रात्रि मे या सुबह शराब की पेटियां बाइक में लोड़ कर गांव-गांव चिन्हित जगह पर पहुंचाई जा रही है।

शराब के अवैध परिवहन में लगा बिना नंबर का वाहन बाइक अब पिपरिया में चर्चा का विषय बन चुका है इस क्षेत्र के ज्यादातर आम लोग इसको अच्छे से जानते पहचानते हैं लेकिन पिपरिया पुलिस द्वारा इसको आज तक पहचान कर भी नहीं पकड़ा जाना गंभीर चिंता और पुलिस और अवैध शराब के विक्रेताओं के बीच पैसों के दम पर बने गहरे संबंध को दर्शाता है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button