विविध

पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ दो अलग-अलग जगह की कार्रवाई

चित्तौरगढ़। अवैध हथियारों के खिलाफ दो अलग-अलग कार्रवाई में डीएसटी, मंडाफिया व भदेसर थाना पुलिस ने तीन पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक तलवार, एक कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है जबकि मौके से फरार हुए एक आरोपी को नामजद किया गया है। एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में हथियार रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही ऐसे आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, जो अवैध हथियार रखने वालों का पीछा कर रहे हैं। इसके लिए डीएसटी प्रभारी भवानी सिंह राजावत को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डीएसटी के हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी।

भादसौदा चौराहे से सांवलिया जी की ओर जा रही एक वैगनआर कार में बैठे दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर जा रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी डीएसपी ने तुरंत मंडाफिया थानाधिकारी ओम सिंह चूंडावत को सूचना दी. मंडाफिया थाने से एएसआई कुंदन सिंह मय जाब्ता व डीएसटी की टीम ने मिलकर सांवलियाजी कॉलेज के सामने नाकाबंदी शुरू कर दी. भादसोदा चौराहे की ओर से एक कार आती दिखी। पुलिस टीम को देख चालक गाड़ी से उतरा और खेतों की ओर भाग गया। पुलिस ने उसका पीछा किया लेकिन पकड़ में नहीं आया। ड्राइवर के बगल वाली सीट पर बैठे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया। व्यक्ति व कार की तलाशी लेने पर दो पिस्टल, चार जिंदा कारतूस व एक धारदार तलवार बरामद हुई. पुलिस ने सभी को जब्त कर आरोपी सुरेश पुत्र जगदीश कीर निवासी नीमच एमपी हॉल मंडाफिया को गिरफ्तार कर लिया है। फरार चालक का नाम गोलू बताया गया, जो नामजद था।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button