अपना जिलाकवर्धा

बकरा को लात मारी तो दांत तोड दिया

बंदौरा की घटना चौकी चारभाठा

कवर्धा – ग्राम बंदौरा चौकी बाजार चारभाठा  मे बकरा नाला के पास चर रहा था जिसे जमील बेग ने बकरे को लात मारकर नाला मे गिरा दिया था, लडकी नरसिग खान बोल रही थी तब इब्राहिम बेग, नसीर बेग, इकबाल बेग, बसीर बेग हमारे घर सामने आकर हम लोगो को बोल रहे हो कहकर मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच करने लगा,  प्रार्थी जाबीर खान ने बताया कि मेरी लडकी, पत्नी कसजादी बी, तथा लडका अफरस खान गाली गलौच करने से मना किये तो इब्राहिम बेग, नसीर बेग, इकबाल बेग, बसीर बेग के द्वारा हाथ मुक्का से मुंह मे मारपीट किया जिससे मेरे दांत टुट गया है एवं पीठ मे चोट आया है सभी एक राय होकर मेरे लडकी नरगिस खान, पत्नी कसजादी बी, तथा लडका असरफ खान को मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर इब्राहिम खान एवं इकबाल खान के द्वारा डण्डा से मारपीट किया है मारपीट करने से लडकी नरगिस के गला, गाल, हाथ, पत्नी के सिर, माथा, दोनो हाथ पैर पीठ मेरा लडका असरफ खान के गाल गला माथा हाथ मे चोट आया है। मामले की पुलिस जांच कर रही है अपराध क्रमांक 886/22 धारा 323,294,506 के तहत मामला पंजीबध्द किया है ।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button