अपना जिलाकवर्धा

बीआरसी पब्लिक स्कूल कुंडा के छात्र शैक्षणिक भ्रमण मे गये

 

  1. कवर्धा – ( कुंडा से प्रदीप रजक ) प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी कुंडा में संचालित बीआरसी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं को विद्यालय के प्राचार्य दामिनी चंद्राकर के नेतृत्व में शैक्षणिक भ्रमण में मंनकुदीप ताला गांव एवं छठी शताब्दी के 16 फीट के रूद्र शिव जी की मूर्ति देवरानी जेठानी मंदिर बूढ़ा महादेव मंदिरराधा कृष्ण मंदिर अष्टभुजी मंदिर गणेश भगवान मंदिर का दर्शन कराके वहां के वस्तुस्थिति को बच्चों को दिखाया गया एवं पौराणिक कथा के बारे में तथा वहां के वातावरण एवंज्ञान वर्धन बातोको बच्चों को बताया गया शैक्षणिक भ्रमण में बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला इस अवसर पर बीआरसी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाओं बड़ी संख्या में रहे
Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button