भूकंप से डगमगा उठी राजधानी: Delhi-NCR, हरियाणा, हिमाचल और राजस्थान में Earthquake के तेज झटके, घरों से बाहर भागे लोग, देखिए Video…..

देश की राजधानी दिल्ली भूकंप के झटकों से कांप उठी है. दिल्ली-एनसीआर, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान (Delhi-NCR, Haryana, Rajasthan) समेत लगभग पूरे उत्तर भारत में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इमारतों के हिलने से लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. झटके काफी देर तक महसूस किए गए. भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में उस वक्त महसूस किए गए, जब ज्यादातर लोग रात को खाना खाकर सोने या आराम करने की तैयारी कर रहे थे.
झटके के बाद लोगों में बेचैनी बढ़ गई. कई लोग सड़कों और पार्कों की ओर भागने लगे. भूकंप का यह ताजा झटका इतना तेज था कि जो लोग घर, दुकान, बाजार या गली में थे, उन्हें इसकी अनुभूति जरूर हुई. फिलहाल लोग दहशत में हैं.
झटके काफी देर तक महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.7 मापी गई है. भारत के साथ पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए.
सुबह करीब 10 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. दिल्ली के लोगों ने बताया कि उन्होंने करीब 45 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए. लोगों को दहशत बरकरार है.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्तान के फैजाबाद में रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप के बाद दमकल विभाग को दिल्ली के शकरपुर में इमारत के झुकने की सूचना मिली है.