छत्तीसगढ़

रायपुर में डेढ़ किलो गांजा के साथ ढुलू गिरफ्तार

रायपुर। रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और मंदिर हसौद थाना पुलिस ने डेढ़ किलो गांजा के साथ आरोपी करण यादव उर्फ ढुलू को गिरफ्तार किया है। दरअसल 9 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मंदिर हसौद क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास दोपहिया वाहन सवार एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। वरिष्ठ अधिकारीयों ने एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी मंदिर हसौद को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मंदिर हसौद पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम करण यादव उर्फ ढुलू निवासी मंदिर हसौद रायपुर बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी करण यादव उर्फ ढुलू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती लगभग 15,000/- रूपये, बिक्री रकम तथा घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 28,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 179/23 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

करण यादव उर्फ ढुलू पिता बुधराम यादव उम्र 22 साल निवासी नवीन चौंक मंदिर हसौद थाना मंदिर हसौद जिला रायपुर।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button