10 रुपये के लिए मारपीट: जिला अस्पताल में इलाज कराने आए युवक ने पार्किंग शुल्क देने से किया मना, जमकर चले लात-घूंसे,

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां महज 10 रुपये की पर्ची कटवाने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना जिला अस्पताल की है। वहीं जब ये पूरा वाक्या हो रहा था, तभी वहां मौजूद किसी शख्स ने इसका वीडियों बना लिया। अब सोशल मीडिया में ये वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित कुंअर जाहर सिंह शर्मा जिला अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक शख्स मोटरसाइकिल से डॉक्टर के पास चेकअप के लिए आया हुआ था। तभी वहां मौजूद स्टैंड वाले ने 10 की पर्ची कटवाने के लिए कहा। लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक ने पैसे देने से मना कर दिया। जिसके बाद दोनों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। लेकिन विवाद बढ़ा और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई है।
वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि दो शख्स आपस में मारपीट करते हुए नजर आ रहे है। वहीं दो लोग मामला शांत कर उन्हें छुड़वाने की कोशिश कर रहे है। इसी दौरान घटना का पूरा वीडियो बनाकर किसी शख्स ने सोशल मीडिया पर्व वायरल कर दिया।