कवर्धारेंगाखार जंगल

एक हत्या का हत्यारा समझकर दूसरे की हत्या कर ग्रामीणों ने घर समेत जलाया। यहां फिर से बड़ा बवाल ……

कवर्धा। रेंगाखार जिले में फिर से एक बड़े बवाल की खबर सामने आई है। जहां पर एक युवक कचरू साहू को मारकर फांसी पर लटका दिया गया था । इस शक पर की यह हत्या गांव के ही युवक रघुनाथ साहू ने की सोचकर ग्रामीणों ने रघुनाथ साहू की हत्या कर उसे घर समेत जला दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक पल्लव पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें भी गांव के अंदर घुसने से रोका। साथ ही उनके साथ भी झूमाझटकी की। मौके के लिए भारी संख्या में पुलिस फोर्स रवाना किया गया है। जानकारी के मुताबिक, घटना कवर्धा के रेंगाखार थाना क्षेत्र के लोहारीडीह गांव की है।

इस सनसनीखेज वारदात के साथ ही मामले को शांत कराने में पुलिस जुटी हुई है। इलाके में तनाव का माहौल है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button