कबीरधाम विशेषक्राइम न्यूजछत्तीसगढ़
Crime news:बिरनपुर कला में खूनी संघर्ष, 1 की मौत 3 घायल

कबीरधाम जिला अंतर्गत ग्राम बीरनपुर कला में एक दर्दनाक घटना। मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने 4 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया है घटना में 1 की मौत 3 लोग घायल हो गए हैं। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के मुताबिक मरने वाले व्यक्ति का नाम रोहित साहू (42 वर्ष) है दुकलहा साहू, उतरा साहू तिजाऊ साहू की हालत गंभीर है हमला करने वाले व्यक्ति का नाम अशोक साहू है जो शराब का आदि है जो पहले भी ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। वही घटना के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे है