
रणवीरपुर। क्षेत्र में दोपहर 02 बजे तेज आंधी तूफान, गरज और चमक के साथ शुरू हुए बारिश में धीरे धीरे ओला वृष्टि के साथ भयानक रूप ले लिया। घंटो तक लगातार इतनी तेज ओलावृष्टि हुई की बाहर घूम रहे मवेशी भी ओलो की मार से परेशान और हताश दिखे। सड़क, छत, बाडी और खेत खलिहान चारो तरफ सब ओले से पट गए।