कवर्धा

जहां रोज सुबह रामधुनी से होती है दिन की शुरुवात वहीं रामभक्त वानरों की निर्मम हत्या

कवर्धा। कोसमंदा एक ऐसा गांव हैं जहां लोग कई वर्षों से प्रतिदिन सुबह उठकर रामधूनी प्रभातफेरी निकाला करते हैं और इसके बाद अपने बाकी के काम में लग जाते हैं। पर इसी गांव में जहां धर्मपरायण लोग बसते हैं और जहां हमेशा भक्ति भाव का माहौल होता है वहां मंगल का दिन ही अमंगलकारी रहा, जेठ की गर्मी में जब लोग जीव जंतुओं की प्यास बुझाने के लिए घर से बाहर पानी रखा करते है तभी लोगो को पता चला की गांव में ही 6 बंदरो की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

Oplus_131072

पुलिस के साथ गांव पहुंची बजरंग दल
बंदरो की इस हत्या की खबर सुनकर बजरंग दल के कार्यकर्ता तुरंत ग्राम कोसमंदा पहुंचे और इन्होंने पुलिस को सूचना दी। राम भक्त कहे जाने वाले वानरों की ऐसे धर्मपरायण गांव में हत्या की बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कड़ी निन्दा के साथ हत्यारे को कड़ी सजा की मांग की है।

बंदरो के शवों का होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने मौके का मुयायना कर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है शवों के पोस्टमार्टम के बाद एफआईआर दर्ज होगी और बंदरो के हत्यारे को वन्य प्राणी सुरक्षा अधिनियम के तहत सजा भी होगी।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button