कवर्धास.लोहारा

टाटीकसा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कवर्धा के विशेषज्ञों ने दी अपनी सेवाएं। इन डॉक्टरों ने दी अपनी सेवाएं…

कवर्धा। सहसपुर लोहारा : ग्राम पंचायत टाटीकसा में दिनांक 20 सितंबर शुक्रवार को स्व श्री नाथूराम निर्मलकर एवं स्व श्रीमती ररहीन बाई निर्मलकर के पुण्य समृति में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया था जिसमे कवर्धा के प्रमुख चिकित्सक डॉ अतुल जैन हड्डी रोग ,डॉ आशीष मिश्रा शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ संगीता जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ, इन सभी डॉक्टरों ने लगभग 100 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण किया  ,कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्री पोखराज सिंह बोहरा जी श्री रोशन दुबे जी जिला मंत्री भाजपा दारा सिंह राजपूत महामंत्री दीपेश पांडेय निज सहायक श्री रामगोपाल द्विवेदी जी सरपंच प्रतिनिधि अश्वनी गौतम अजय निर्मलकर मनीराम नेताम पंचूराम निर्मलकर भुनेश्वर रजक भूषण रजक शिवप्रसाद रजक बबला सेन खेलावन साहू जमुना मंडावी पूनम धुर्वे मुन्नी बाई साहू शत्रुहन रजक दिलीप रजक लेखु रजक सहदेव मिर्झा सहित समस्त ग्रामवासियों के द्वारा सभी डॉक्टरों को धन्यवाद करते हुए उपहार ससम्मान भेंट किये गए।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button