कवर्धा

आखिर इतनी नोटो की गड्डियां कहां ले जा रहे थे ये लोग। पुलिस को नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन..

मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर चिल्फी पुलिस ने दिनाक-11/10/2024 को चेकिंग के दौरान प्रातः करीबन 09:30 बजे मण्डला तरफ से एक नीला रंग का मारुजि एस कास कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 को चेकिंग के लिए रोका।

जिसमे 03 लोग बैठे थे, जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम-01. गगन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 33 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र. 02. अमन जैन पिता स्व. गिरीश जैन उम्र 30 साल सा. वार्ड-08 श्रीराम वार्ड मण्डला जिला-मण्डला म.प्र., 03. नवीन ठाकुर पिता ताराचंद्र ठाकुर उम्र 25 साल सा. हेजा नगर थाना महराजपुर जिला-मण्डला म.प्र., बताये । वाहन को चेक करने पर पीछे कार की डिग्गी में अलग-अलग थैलियों में 500-500 सौ रूपये के गड्डी भारी मात्रा में नगदी रकम मिला। उक्त वाहन क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 एवं वाहन में बैठे 03 व्यक्तियों को थाना परिसर लाकर उक्त वाहन में रखे नोटों से भरे थैलियों को निकालकर नोट गिनने वाले मशीन मंगवाकर नोटों का गिनती किया गया। गिनती करने पर 500-500 सौ रूपये के 455 गड्डीयों प्रत्येक गड्डी में 500 रू. के 100 नग नोट प्रत्येक गड्डी में 50 हजार रू. की राशि है जुमला नोट की संख्या 45500 हजार नग नोट जुमला राशि कुल 2,27,50000/ रूपये (अक्षरी दो करोड़ सत्ताईस लाख पचास हजार रूपये) एवं एस क्रॉस कार क्रमांक एमपी-51, सीए-9891 कीमती 400000 रू. कुल जुमला 2,31,50000 रू.को जप्त किया गया संदेहियो से उक्त रकम के संबंध मे पुछताछ करने पर रायपुर में प्रापर्टी खरीदने के नाम पर लेजाना बताया एवं जप्त रकम के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। जिस पर थाना चिल्फी मे उचित वैधानिक कार्यवाही किया गया है। एवं अग्रीम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचना दिया गया है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button