छत्तीसगढ़
कबीरधाम:स्व.श्रीमती सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिग महाविद्यालय में अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित

कवर्धा 20 सितम्बर 2024। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिग महाविद्यालय में सत्र 2024-25 के लिए बी.एस.सी. नर्सिग पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के लिए इंडियन नर्सिंग कौसिल नई दिल्ली द्वारा निर्धारित अवधि के लिए कबीरधाम जिले के निवासियों से बीएससी प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर और एमएससी प्रथम वर्ष के लिए अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। स्व. श्रीमती सुधा देवी स्मृति शासकीय नर्सिग महाविद्यालय की प्राभारी प्रचार्य श्रीमती नरायणी साहू ने बताया कि आवेदन की अंतिम तिथि 26 सितंबर 2024 निर्धारित है। उक्त पदों से संबंधित नियम व शर्ते तथा आवेदन पत्र कार्यालय के सूचना पटल में कार्यालयीन समय पर अवलोकनार्थ कर सकते है।