छत्तीसगढ़

CG NEWS : अब सरकारी छुट्टी के दिन भी होगी रजिस्ट्री, खुलेंगे पंजीयन कार्यालय, आदेश जारी…

रायपुर. लोगों की सुविधा के लिए अब छुट्टी के दिनों में भी रजिस्ट्री का काम होगा. सरकारी अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय खुलेंगे. इसका आदेश महानिरीक्षक पंजीयन ने जारी किया है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 का अंतिम माह पूरा होने में कुछ ही दिन शेष है, जिसमें पांच दिन सरकारी अवकाश शामिल हैं. उक्त अवकाश के दिनों में पंजीयन कार्यालय बंद रहने से दस्तावेजों का पंजीयन कार्य प्रभावित होगा, जिससे शासकीय राजस्व अर्जन का भी प्रभावित होना स्वाभाविक है. जनसुविधा एवं शासकीय राजस्व संग्रहण को ध्यान में रखते हुए अब सरकारी अवकाश के दिनों में भी पंजीयन कार्यालय चालू रहेगा.

दस्तावेजों के पंजीयन के लिए पंजीयन कार्यालय खोले जाने, स्टाम्प की आपूर्ति बनाए रखने, बैंकों में 31 मार्च 2023 तक शासकीय लेन देन को जारी रखने के लिए जिला पंजीयक, कोषालय अधिकारी एवं भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button