छत्तीसगढ़

CG NEWS : फर्जी तरीके से 9 करोड़ की हेराफेरी, तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर समेत 3 अधिकारियों, कर्मचारियों पर मामला दर्ज

बलरामपुर/रामानुजगंज. फर्जी तरीके से राशि ट्रांसफर करने वाले तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्य तीन अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जिले के रामानुजगंज जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 में पदस्थ तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्य तीन अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व अन्य तीन अधिकारियों, कर्मचारियों पर लगभग 9 करोड़ रुपए की राशि को आपसी सांठगांठ कर फर्जी तरीके से व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर करने का आरोप लगा था, जो जांच में सही निकला. मामले में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि अभी जांच जारी है. जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

तत्कालीन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय कुमार गायकर, वरिष्ठ लेखा लिपिक मिथिलेश कुमार पांडे, डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार सिंह, संभागीय लेखा अधिकारी धीरज अभिषेक एक्का पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर धारा 120 बी 409,420,467,468, के तहत रामानुजगंज पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button