क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़बालोद

छत्तीसगढ़:शिक्षक दिवस को शिक्षक ने दी जान : घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में चार लोग को ठहराया जिम्‍मेदार, बताई ये वजह

बालोद। शिक्षक दिवस के दिन ब्लॉक के ग्राम ओडगांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां के प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उस वक्‍त की है, जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था। देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं, और घटना के समय वो भी स्कूल में थीं।

घटना का पता तब चला जब देवेंद्र के बच्चे स्कूल से घर लौटे और अपने पिता को फांसी पर लटका हुआ देखा। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को फांसी के फंदे से उतारा और जांच शुरू की।

सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें देवेंद्र ठाकुर ने अपनी मौत के लिए चार लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। नोट में नौकरी के नाम पर ठगी गई राशि का भी उल्लेख किया गया है।इस घटना ने पूरे गांव में दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच की गई, तो यह आत्महत्या का पर्दाफाश हो सकता है, जिसमें कई सफेदपोश राजनेता भी शामिल हो सकते हैं।

डौंडी थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने कहा, मृतक देवेंद्र ठाकुर के शव के साथ एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखी बातों का खुलासा पूरी जांच के बाद ही किया जाएगा।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button