
केजरीवाल CM रहते गिरफ्तार होने वाले पहले मुख्यमंत्री, अरेस्ट से पहले इन 5 नेताओं ने दिया था इस्तीफा
दिल्ली । भारत में अब तक किसी भी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है। ये पहला ऐसा मामला है जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुआ है। हालांकि इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों के 5 मुख्यमंत्रियों पर शिकंजा कसा गया था, लेकिन अरेस्ट होने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने अरेस्ट कर लिया है। ईडी की टीम आज केजरीवाल को 10वां समन देने के लिए उनके आवास पर पहुंची थी। इसके बाद ईडी के जॉइंट डायरेक्टर ने केजरीवाल से पीएमएलए की धारा 50 के तहत करीब 2 घंटे तक पूछताछ की, इसके बाद ईडी ने बड़ा एक्शन लेते हुए सीएम को अरेस्ट कर लिया. वहीं आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। केजरीवाल ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है. वहीं, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल गिरफ्तारी के बाद भी इस्तीफा नहीं देंगे। भारत में अब तक किसी भी मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार नहीं किया गया है. ये पहला ऐसा मामला है जब कोई मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए गिरफ्तार हुआ है। हालांकि इससे पहले देश के अलग-अलग राज्यों के 5 मुख्यमंत्रियों पर शिकंजा कसा गया था, लेकिन अरेस्ट होने से पहले उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
अरेस्ट होने से पहले हेमंत सोरेन ने सौंपा था इस्तीफा
सबसे पहले बात करें झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की तो 50 दिन पहले यानी 31 जनवरी 2024 को झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद प्रवर्तन निदेशालय ने हेमंत सोरेन को भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया था। यह इस्तीफा ईडी के अधिकारियों द्वारा रांची में उनके आधिकारिक आवास पर 7 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के बाद किया था।