अपना जिलाकवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूल में बच्चे क्लासरूम के अंदर भी छाता लेकर पढ़ने को मजबूर

कवर्धाः छत्तीसगढ़ में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते जन जीवन पर प्रभाव पड़ा है। इसी बारिश के चलते कबीरधाम जिले के सरकारी स्कूलों के बिल्डिंग की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे ही एक सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते दिखाई दे रहे हैं। कई बार शिकायत करने के बाद भी प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई सुध नहीं ली गई है। वहीं, बच्चों के ऐसे पढ़ने का वीडियो वायरल हुआ है।

वीडियो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी ने कहा कि शरारती तत्वों ने वायरल किया है। वहीं, उन्होंने कहा कि बच्चों को पहले ही अतरिक्त भवन में बैठाया गया है। साथ ही छत से पानी टपकने की बात भी मानी। फिर कहा ग्रामीणों के छाते को लेकर बच्चे स्कूल में बैठ गए। हालांकि अब यह पूरा मामला जांच का विषय बन रहा है। वायरल वीडियों की भी जांच की जा रही है कि यह सही है या गलत। या फिर इस स्कूल में ऐसी समस्या बनी हुई है। अब दोनों ही मामले में किसके ऊपर उचित कार्रवाई किया जाएगी। यह देखने योग्य है।

ग्राव के लोगों ने हैरान करने वाली जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार प्रतिनिधियों को मौखिक रूप से शिकायत की। लेकिन आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो सका। कहा जाता है कि सब पढ़े सब बढे़। लेकिन जब इस तरह का माहौल होगा तो आखिर बच्चे कैसे पढ़े और कैसे आगे बढ़ेगे। गांववालों ने कहा कि अब इस मामले को लेकर बहुत जल्द जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित रूप से शिकायत दर्ज करेंगे।

वनांचल ग्राम पंडरिया जोकि बोड़ला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर है। वहां के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का यह मामला है। यह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी आता है। ऐसे इलाके में मौजूद इस स्कूल में तेज बारिश के साथ ही भवन से पानी टपकने लगता है। पानी टपकने के कारण बच्चे छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करने को मजबूर है।

जिला शिक्षाधिकारी ने दी सफाई

सरकारी स्कूल का ऐसा वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षाधिकारी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि स्कूल के छत से पानी तो टपक रहा है। लेकिन ग्रामीण वहां छाता लेकर पहुंचे थे जिनके छाते को बच्चे लेकर स्कूल में बैठ गए थे। वहीं विडियो वायरल के विषय में उन्होने कहा कि किसी शरारती तत्व ने विडियों वायरल किया है। वहीं इस मामले की जानकारी मिलते ही अतरिक्त कक्ष में बच्चो को बैठाया गया है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button