छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां तेज। इस दिन हो सकते हैं चुनाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो चली है और चुनाव आयोग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। हालांकि नगरीय निकाय चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट और नगरीय निकाय चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। मंगलवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने वोटर लिस्ट बनाने के लिए सभी जिलों के उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया है। इसके साथ ही आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तय समय में सही वोटर लिस्ट तैयार की जाए। 1 जनवरी 2024 तक 18 साल की आयु पूरी कर चुके लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।

आयोग ने अधिकारियों को समस्या के समाधान की भी जानकारी दी है। मतदाता सूची बनाने का काम 29 नवंबर तक चलेगा। वोटर लिस्ट का प्रारंभिक प्रकाशन 16 अक्टूबर को होगा। वहीं, नगर पालिका में वोटर लिस्ट के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति 18 सिंतबर तक होगी।

दिसंबर में हो सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव
नवंबर तक वोटर लिस्ट का काम चलने के बाद अब माना जा रहा है कि राज्य में नगरीय निकाय चुनाव दिसंबर में कराए जा सकते हैं। हालांकि आयोग की तरफ से चुनाव की डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं, पंचायत चुनाव जनवरी में होने का अनुमान है। बता दें लोकसभा चुनाव के बाद से ही राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी थी।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button