
कवर्धा। रणवीरपुर. रणवीरपुर में दशहरा हर वर्ष विजया दशमी के एक दिन बाद ही मनाया जाता है। यहां पर दशहरा 50 सालो के पहले से मनाया जाता रहा है। क्षेत्र में रणवीरपुर का नवरात्रि और दशहरा प्रसिद्ध है। नवरात्र में भी यहां पर तीन स्थानों पर मां दुर्गा और काली, लक्ष्मी और सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है जिसके दर्शनों के लिए रोज भीड़ उमड़ती है। पंडालों में रोज कुछ न कुछ कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।
दशहरे पर भी हर वर्ष यहां बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते है जिसे देखने दूर दूर से लोगो की भीड़ उमड़ती है
इस वर्ष यहां दशहरा 13 अक्टूबर को संपन्न हुआ जिसमे रात्रि को रंग सरोवर का कार्यक्रम रखा गया था। शाम को रावण वध कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक श्रीमती भावना बोहरा स्वयं पहुंची थी, जिन्होंने राम लक्ष्मण जी की पूजा अर्चना की। रावण दहन के पश्चात विधायक महोदया ने मेले भ्रमण का लुफ्त उठाया। रात्रि के आयोजित कार्यक्रम में लोगो भारी भीड़ उमड़ी।
देखें वीडियो