सहसपुर लोहारा साहू समाज के पदाधिकारी पहुंचे लोहारीडीह समाज के लोगो को पहुचाई सहायता।

कबीरधाम/ रेंगाखार : लोहारिडीह हत्याकांड के बाद वहां पर पनपे भय के माहौल को दूर करने के लिए कबीरधाम साहू संघ और प्रदेश साहू समाज लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में कबीरधाम जिला साहू संघ के लोहारा तहसील के अध्यक्ष/महामंत्री व सभी पदाधिकारी प्रकोष्ट के सभी पदाधिकारी 27 सितंबर शुक्रवार को लोहारिडीह पहुंचे और पीड़ित परिवार तथा ग्राम के सभी सामाजिक लोगो से मिले । ग्राम के लोगो को एक परिवार की तरह आपसी सामंजस्य एवम भाईचारा बनाकर रहने के लिए प्रेरित प्रेरित किया।
कबीरधाम जिला साहु संघ के निर्देशानुसार सहसपुर लोहारा तहसील पदाधिकारी लोहारीडीह पहुंचे थे, जिसमें मुख्य रूप से ईश्वर साहु जी, भोलाराम साहू जी, रामकृष्ण साहु, बेदराम साहु,दशरथ लाल साहू, जगन्नाथ साहु, नेतराम साहु, विजय साहू,देवराम साहु, सुशील साहु, अर्जुन साहु, रामकुमार साहू, रामाधार साहु,टीकम साहु, बलदाऊ साहु,छबू साहु, माधव साहु, सुरेश साहु, जगदीश साहु, बिहारी साहु, बसंत साहू आदि आदि उपस्थित थे।
उक्त दौरे के दौरान तहसील साहू संघ द्वारा सभी पिडिंत परिवार को तीन तीन हजार रूपए एवं परिक्षेत्रीय साहु संघ रक्से बबई द्वारा ग्यारह सौ रुपए और कोसमंदा परिक्षेत्र से एक हजार रूपए। ग्राम में सहयोग दिया ।
समाज के प्रबुद्ध जनों ने हर विपरीत समय में समाज वा ग्रामवासियों के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया।