विविध
Whatsapp पर तस्वीरें भेजकर तय होती थी युवतियों की कीमत, पुलिस ने सेक्स रैकेट चलाने वाली महिला गार्ड को किया गिरफ्तार

ठाणे: Police Arrest Lady Guard in Charge of Sex Racket महाराष्ट्र के ठाणे में एक महिला सुरक्षा गार्ड को देह व्यापार का गिरोह चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ के वरिष्ठ निरीक्षक महेश पाटिल ने कहा कि एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला को शुक्रवार को मुंब्रा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि गिरोह व्हाट्सऐप के जरिए संचालित किया जाता था और महिलाओं को ग्राहकों द्वारा चुने गए स्थानों पर भेजा जाता था।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।