विविध

Punjab News: आत्महत्या के लिए उकसाने के केस में पत्नी व साली गिरफ्तार

Punjab News: पत्नी से मनमुटाव के बाद बेटे से दूरी बर्दाश्त न करने पर फरीदानगर में 31 वर्षीय युवक सन्नी कुमार ने सुसाइड के मामले में घरोटा पुलिस ने उसकी पत्नी व साली को गिरफ्तार कर लिया है.

घरोटा चौकी में पत्नी गुलशन कुमारी और साली तंगोशाह निवासी सविता देवी पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 306 के तहत मामला दर्ज है. पंजाब पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाओं को अदालत ने ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है. फरीदानगर निवासी राणो ने पुलिस को बयान दिया था कि उसके बेटे सन्नी की शादी ढाई वर्ष पहले सरमो लाहड़ी निवासी गुलशन कुमारी से हुई थी.

शादी के एक साल बाद ही गुलशन कुमारी उसके बेटे के साथ छोटीछोटी बातों पर झगड़ने लगी. वह झगड़े के बाद अकसर अपने बेटे को साथ लेकर मायके चली जाती थी. मां राणो ने पुलिस को बताया था कि सन्नी का अपने डेढ़ वर्षीय बेटे मेहर के साथ काफी लगाव था और उसके दूर जाने पर वह तनाव में रहता था. सोमवार को सन्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर सुसाइड कर ली थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी.

वहीं पुलिस अब गिरफ्तार पत्नी और उसकी बहन से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है.

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button