
कवर्धा। सिलहेटी शा उ मा वि सिल्हाटी के प्रांगण में संकूल स्तरिय प्रवेश उत्सव में सिल्हाटी संकूल के ग्राम कल्याणपुर,खजरी, लखनपुर, ब्राह्मणटोला, विचारपुर,ढोठमा नवापारा,सिल्हाटी सहित संकूल के सभी स्कूलों के नव प्रवेशी छात्र छात्राओं को गणवेश, पाठ्य पुस्तकें भेंटकर मुंह मीठा कर एवं तिलक लगाकर शाला विकास समिति अध्यक्ष विजय गुप्ता के अध्यक्षता एवं सरपंच अर्जुन साहू मुख्यातिथ्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।
,,,,इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य डॉ योगेश साहू ,डां दीप सिंह ठाकुर, हनुमान यदु, गिरीश सोनी, रम्मत पटेल,लिखेंद्र खुसरो, गिरीराज खुसरो,श्यामू नाविक,सहित संकूल के सभी स्कूलों के शिक्षक, शिक्षिकाओं सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन व्याख्याता अजमेर ने की। अंत में प्रवेश उत्सव पर प्रकाश डालते हुए संकूल प्राचार्य श्री एन के चंदेल ने आभार प्रदर्शन किया,,