कवर्धाबोडला

बोडला में अद्धी पौवा तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार

थाना बोड़ला अंतर्गत चौकी बैजलपुर क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा चोरी-छिपे शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर निगरानी तेज की गई। दिनांक 18.07.2025 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर साइकिल के डिग्गी में शराब रखकर बोड़ला से तरेगांव जंगल मार्ग पर वार्ड क्रमांक 01, डबरी पारा क्षेत्र में बेच रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई और संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसका नाम सुशील कुमार मरकाम पिता ढीमरा मरकाम उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम बैजलपुर चौकी बैजलपुर थाना बोड़ला होना पाया गया।

आरोपी की मोटर सायकल (क्रमांक CG 09 D 5592) की तलाशी लेने पर उसमें डिग्गी से कुल 4.680 बल्क लीटर शराब बरामद हुई, जिसमें

* देशी प्लेन मदिरा 3 अध्धी
* देशी प्लेन मदिरा 9 पौवा
* गोवा शराब 11 पौवा
शामिल थीं।

बरामद शराब की बाजार कीमत ₹2520 आंकी गई है, साथ ही ₹200 की बिक्री रकम और वाहन को भी जप्त किया गया। आरोपी शराब संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

थाना बोड़ला में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 113/2025 धारा 34(1)(ख) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तारी की गई। प्रकरण जमानतीय होने से सक्षम जमानतदार प्रस्तुत करने पर आरोपी को मुचलका पर रिहा किया गया।

 

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button