अपना जिलाकवर्धा

एटीएम बदली कर 40 हजार की ठगी

कोतवाली थाना कवर्धा का मामला

कवर्धा – नये एटीएम बदलकर 40 हजार की ठगी का मामला प्रकाश में आया है आपको बता दें कि ग्राम सिंघानपुरी के रहने वाले दिलीप यादव का एटीएम की वैधता समाप्त हो गई थी उसको नया एटीएम पोस्ट ऑफिस के माध्यम से मिला जिसका पिन जनरेट करने के लिए एटीएम बूथ गया हुआ था किंतु उससे पिन जनरेट नहीं हो पा रहा था वही एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिस से मदद मांगी वह अज्ञात व्यक्ति अपने पुराने एटीएम कार्ड को देखकर नए एटीएम एटीएम कार्ड को रख दिया और बारी बारी से ₹40000 नगदी अन्य एटीएम के माध्यम से निकाल कर ठगी कर लिया सिटी कोतवाली थाना का मामला है पुलिस ने अपराध क्रमांक 882 बटे 22 धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button