
सहसपुर लोहारा। बरसन गोंड पिता स्वर्गीय तुलाराम गोड उम्र 60 वर्ष पता खजरी कला कल्याणपुर थाना सहसपुर लोहारा 12 सितंबर को सुबह करीबन 5:45 बजे बाड़ी जाने के लिए निकला था कि करीबन सुबह 6:00 बजे सुतिया पाट नदी के एनिकट रपटा पुल में पार करते समय पानी के तेज बहाव में बह गया था। 2 दिनों बाद लगभग 48 घंटे बाद रेस्क्यू टीम लोहारा।पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम ने वृद्ध की लाश को ढोटमा नवापारा और विचारपुर के बीच से बरामद किया है।

बताया गया है की लाश आम के पेड़ के जड़ों में फंसा हुआ था जिसके कारण इसको ढूंढने में इतना लंबा वक्त लग गया