कवर्धास.लोहारा

पुलिया पार करते वक्त पानी की बाढ़ में बह गया वृद्ध। अभी तक नहीं मिला सुराग

कवर्धा। सहसपुर लोहारा. बरसन गोंड पिता स्वर्गीय तुलाराम गोड उम्र 60 वर्ष पता खजरी कला कल्याणपुर थाना सहसपुर लोहारा सुबह करीबन 5:45 बजे बाड़ी जाने के लिए निकला था कि करीबन सुबह 6:00 बजे सुतिया पाट नदी के एनिकट रपटा पुल में पार करते समय पानी के तेज बहाव से बहकर रपटा पुल के नीचे गिर गया । वृद्ध को पुलिया के ऊपर पानी के बहाव में गिरते गांव के ही सुख चैन पटेल व कान्हा देखा जिसकी सूचना इन्होंने अन्य गांव वालो और पुलिस को दी। इनके बताए अनुसार बरसन काला सफेद छिंटदार शर्ट व नीचे में सफेद वाला गमछा पहन हुआ है सर के बाल आधा सफेद आधा काला दाहिना आंख हल्का बंद मूंछ का बाल सफेद काला व हल्का दाढ़ी है।

Oplus_131072

थाना  सहसपुर लोहारा पुलिस ने रेस्क्यू टीम के साथ सुबह 8:00 बजे से घोठमा नवापारा एनिकट , एवं सिंघनगढ़ पुल के पास, बिसाटोला के पास लगातार 8 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है, लेकिन वृद्ध का कोई पता नहीं चल पाया है। कल सुबह रेस्क्यू टीम एवं एसडीआरएफ टीम के साथ फिर से सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button