विविध

नरसिंहपुर में जिंदा जलने से 3 की मौत: नवविवाहिता ने दो बच्चों समेत खुद को किया आग के हवाले, परिजनों ने लगाया ये आरोप, जांच में जुटी पुलिस

नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर (Narsinghpur) से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक नवविवाहिता (newly married) ने अपने दो बच्चों सहित खुद को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में नवविवाहिता समेत दोनों बच्चों की मौत (Death) हो गई। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है।

यह पूरी घटना चीचली थाना अंतर्गत गोलगांव खुर्द ग्राम की है। जहां नवविवाहिता ने अपने बच्चों समेत खुद को आग के हवाले कर दिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था। इस अग्निकांड की घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

महिला के पिता ने परिजनों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। नवविवाहिता ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसका कारण अज्ञात है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही विधायक सुनाती पटेल (Sunita Patel) भी पहुंची। गाडरवारा सिविल अस्पताल (Gadarwara Civil Hospital) में मृतका के परिजनों से मुलाकात की। फिलहाल पुलिस और फॉरेंसिक टीम इस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटे हुए है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button