कवर्धास.लोहारा

विद्युत विभाग के लापरवाही से गई युवक की जान। खेत काम करने गया था और गिरे बिजली तार से झुलसा

कवर्धा/सहसपुर लोहारा : लोहारा थाना अंतर्गत ग्राम दरिगवा के वार्ड नं 9 में रहने वाले युवक की खेत मे काम करते वक्त हो मोत हो गई मिली जानकारी के अनुसार खाने कमाने रायपुर गया था। सोमवार को वापस अपने गांव दरिगवा आया था। मंगलवार को सुबह सुखचैन पिता अर्जी पटेल उम्र 34 साल अपनी पत्नी के साथ अपने खेत के साफ सफाई करने खेत गया था।काम करते वक्त जमीन में पड़े बिजली तार के सम्पर्क में आने ही करेंट से झुलस गया साथ मे गई पत्नी ने देखा तो आसपास काम करने वाले को आवाज लगाई किसी तरह बिजली के तार से अलग कर उसको तुरन्त लोहारा के समुदायिक स्वास्थ केंद में लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को मामले की जानकारी दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।

ग्रामीण जन ग़ुस्से में रहे हादसे से विधुत विभाग की लापरवाही सामने आईं आसपास के किसानों का कहना है कि एक महीने से विधुत पोल खेत मे गिरा पड़ा है विभाग को जानकरी देने के बाद भी अभी तक उस पोल ओर तार को नही हटाया गया था। ये विभाग की लापरवाही से हमारे गांव के युवक की मौत हो गई जो सोमवार को रायपुर से आया था परिवार में यही एक कमाने वाला था।अब इसके परिवार का क्या होगा।

ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से परिवार को मुवावजा देने की मांग की है।

Tilesh Kumar Sen

संपादक, छत्तीसगढ़ लाइव 24

Related Articles

Back to top button